51 हजार रूपये की दी सहायता राशि....

12941 April 2020
51 हजार रूपये की दी सहायता राशि....

51 हजार रूपये की दी सहायता राशि.... भारतवर्ष में चल रही कोरोना महामारी के चलते अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर एवं अखिल भारतीय वैष्णव चतु सम्प्रदाय शिक्षा निधि अजमेर के अध्यक्ष श्यामसुंदर हरिद्वार ने बताया कि हमारी ओर से 51000 सहयोग दे रहे। पूरे संसार ओर भारत वर्ष में कोरोना महामारी ने विकराल रुप धारण कर लिया है । भारत सरकार एवं राजस्थान ने कोरोना वायरस से जनता के बचाव के लिए लाक डाउन कर दिया है। पूरा वैष्णव बैरागी समाज लाक डाउन का समर्थन करता है। हमने अपने स्तर पर समाज के सभी परिवारो को घर के अन्दर रहने ओर बिलकुल बाहर ना निकलने का अनुरोध किया है। ओर पुरा वैष्णव समाज सरकार के हर दिशा निर्देश का पालन करता रहेगा। वैष्णव समाज के सबसे पुराने संगठन अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा एवं अखिल भारतीय वैष्णव चतु सम्प्रदाय शिक्षा निधि इस संकट की घडी में अपना कर्तव्य समझकर कोरोना महामारी फण्ड में 51000/- इकावन हजार का आर्थिक सहयोग चैक किशनगढ़ उपखंड अधिकारी देवेंद्र कुमार यादव को सौपा इस दौरान श्याम सुन्दर वैष्णव हरिद्वार अध्यक्ष महासभा पार्षद राधेश्याम वैष्णव,जगदीश वैष्णव, अमर वैष्णव सरेरी भी मौजूद थे। वैष्णव टीवी न्यूज़ 31 मार्च 2020

Share this article:

Copyright Reserved Online Vaishnav